श्रेयांशनाथ मंदिर पर ध्वजारोहण

श्रेयांशनाथ मंदिर पर ध्वजारोहण
X

निम्बाहेड़ा। राजेन्द्र सुरी ज्ञान मंदिर स्थित श्रेयांशनाथ मंदिर में गुरुवार को प्रातः सवा 7 बजे ध्वाजारोहण समारोह सम्पन्न हुआ। ध्वजा की पूजा अर्चना नरेन्द्रकुमार सिरोहिया द्वारा कराई गई। लाभार्थी परिवार मनोजकुमार, दिलीपकुमार, पुलकित, यश, प्रकर्ष मोदी ने श्रावक श्राविकाओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया एवं नवकारसी एवं प्रभावना का लाभ लिया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा सहित समाजजन, इष्टमित्र एवं परिवारजन मौजूद रहकर धर्मलाभ लिया।

Tags

Next Story