छाजेड़ के निधन पर परिवार ने कराया नेत्रदान,दो व्यक्तियों को मिलेगी रोशनी

छाजेड़ के निधन पर परिवार ने कराया नेत्रदान,दो व्यक्तियों को मिलेगी रोशनी
X


निम्बाहेड़ा लायंस क्लब निम्बाहेड़ा गोल्ड द्वारा नेत्रदान महादान के संकल्प को साकार करते हुए शिक्षाविद् दिवंगत मदनलाल छाजेड़ के पुत्र अमन छाजेड़ ने

दुख कि इस घड़ी में राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब निम्बाहेड़ा गोल्ड द्वारा नेत्रदान का पुनीत एवं प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया

क्लब के आई डोनेशन चेयरमैन डॉ. आर.आर. बिश्नोई ने बताया कि यह इस सत्र का 10 वां एवं क्लब द्वारा करवाया गया कुल 23वाँ नेत्रदान है।

गोमाबाई नेत्रालय नीमच के कमला शंकर नागदा व के एल मालू द्वारा नेत्र उत्साहित कर प्रत्यारोपण हेतु सुपुर्द किए गए।

नेत्रदान कार्यक्रम लायन राजेंद्र जारौली व लायंस क्लब नीमच सेंट्रल का विशेष सहयोग रहा

इस अवसर पर क्लब के

लायन विक्रमादित्य खेरोदिया, लायन अभिषेक सोनी, लायन धर्मेंद्र मारु, लायन दिलीप सोनी, लायन मोहसिन अहमद,लायन सत्य प्रकाश जैथलिया, लायन अरविंद मुंदड़ा लायन मनोहर वासवानी,लायन कैलाश लड्ढा सहित क्लब सदस्य उपस्थित रहे।

सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए छाजेड़ परिवार के इस पुण्य कार्य हेतु साधुवाद व्यक्त किया।

Next Story