नए साल पर श्री सांवलिया सेठ मंदिर की सजावट, चार लाख फूलों से महका परिसर

नए साल पर श्री सांवलिया सेठ मंदिर की सजावट, चार लाख फूलों से महका परिसर
X

भीलवाड़ा। 31 दिसंबर और नए साल के आगमन को लेकर मेवाड़ के आराध्य भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंदिर को विशेष और भव्य रूप से सजाया गया है। मंदिर परिसर में चार लाख से अधिक फूलों, रंग-बिरंगी पत्तियों, मालाओं और आकर्षक सजावटी आर्टिकल्स का इस्तेमाल किया गया है। सजावट में रोजेस, ऑर्किड्स, हेलिकोनिया, लिलीज, ब्लू डेज़ी, ग्लैडियोलस, एंथुरियम और क्रिसेंथिमम जैसे फूल शामिल हैं।

फूल देश के अलग-अलग हिस्सों के साथ थाईलैंड से भी मंगवाए गए हैं। सिंहद्वार से लेकर गर्भगृह तक पूरे परिसर को ताजे फूलों, पत्तियों और मालाओं से सजाया गया है। मंदिर में भक्तों के लिए कई सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं और परिसर में मंत्रों और झंडों से आध्यात्मिक माहौल तैयार किया गया है।

ADM प्रभा गौतम ने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले साल 15 लाख भक्त आए थे, इस साल नए साल के मौके पर दर्शन के लिए और भी बड़ी भीड़ आने की संभावना है। सजावट का उद्देश्य श्रद्धालुओं को पवित्र, सुगंधित और अध्यात्मिक वातावरण प्रदान करना है।

मंदिर सजावट का कार्य आयुष अग्निहोत्री और उनकी टीम पिछले 8-9 सालों से कर रहे हैं। टीम ने फूलों और सजावटी वस्तुओं का विशेष चयन कर पूरे परिसर को आकर्षक और मनमोहक बनाया है, जिससे भक्त नए साल पर भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन के साथ भक्ति और खुशियों का अनुभव कर सकें।

Next Story