पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना की ओर से कावड़ यात्रा का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना की ओर से कावड़ यात्रा का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
X

निंबाहेड़ा राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से गांव करथाना से श्री ढाबेश्वर महादेव मंदिर तक निकाली गई कावड़ यात्रा का कांग्रेस जनों ने पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।

निंबाहेड़ा उपखंड के निकटवर्ती ग्राम करथाना वासियों ने सोमवार को सुबह सैकड़ों की संख्या में महादेव के भक्तों द्वारा करथाना से दशहरा मैदान में यहां स्थित श्री ढाबेश्वर महादेव मंदिर तक कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया।

उक्त कावड़ यात्रा में शामिल सभी भोले के भक्तजन,गणमान्यजन, श्रद्धालुगण, बड़ी संख्या में मातृ शक्ति, ग्रामवासी गण कतारबद्ध होकर केसरिया वस्त्र धारण किए, अपने हाथों में भगवा झंडा एवं कावड़ लिए डीजे की धुन पर भोले के जयकारे लगाते हुए जब यह कावड़ यात्रा करथाना रेल्वे फाटक के आगे पहुंची तो वहां राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से कांग्रेसजनो द्वारा कावड़ यात्रा का पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, संगठन महासचिव रवि प्रकाश सोनी, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, नगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चांदमल वीरानी, शमशु क़मर मंसूरी, महासचिव दिग्वेन्द्र प्रताप सिंह, सचिव धीरज नगरिया, आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अशोक जैन, प्रवक्ता रवि जाजपुरा, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश महासचिव रामकिशन चौधरी, आईटी सेल संयोजक अली मंसूरी एवं पूर्व पार्षद शोभाराम जाट, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष साजन सोनी, पंकज शर्मा, बाबू खान मेव, गणपत आंजना, सुरेश मीणा, रामचंद्र करोड़िवाल, विकास धाकड़, सोनू अहीर, विक्रम अहीर, सोहनलाल धाकड़, दीपक धाकड़, राहुल धाकड़, कमलेश धाकड़, दिलखुश मीणा, राकेश लाड़ना, मुकेश सेन, सुधीर पांडे, विष्णु मीणा, आशुतोष टांक कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधिगण गणमान्यजन, समस्त अग्रिम संगठनों से जुड़े पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Tags

Next Story