पूर्व प्रधान व पीसीसी सदस्य गुर्जर का किया स्वागत

पूर्व प्रधान व पीसीसी सदस्य गुर्जर का किया स्वागत
X

चित्तौडगढ़ । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष कन्हैया वैष्णव ने बताया कि कोटडी जहाजपुर कोटडी से पूर्व प्रधान व पीसीसी सदस्य नीरज गुर्जर का चित्तौडगढ से भोपालसागर जाते समय रोलाहेडा चौराहे पर संगठन कार्यकर्ता ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस मौके पर संगठन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने गुर्जर को प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

इस मौक्े पर कमल जी गुर्जर , प्रहलाद जी गुर्जर, ललिता रेगर, देवेन्द्र रेगर, रजनीश भाड, लक्की तड़बा, जयदीप खटिक, बालकिशन भांड, प्रवीण धाकड, किशन धाकड आदि उप िस्थत रहे।

Tags

Next Story