पूर्व मंत्री एवं विधायक कृपलानी ने किया शिविर का निरीक्षण, 350 से अधिक रोगी हुए लाभान्वित

पूर्व मंत्री एवं विधायक कृपलानी ने किया शिविर का निरीक्षण, 350 से अधिक रोगी हुए लाभान्वित
X

निम्बाहेड़ा। क्षेत्र के प्रमुख औद्योगिक संस्थान जेके सीमेंट लिमिटेड के स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर शनिवार को क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (आरटीसी), निम्बाहेड़ा में विशाल निःशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ जेके सीमेंट निम्बाहेड़ा एवं मांगरोल के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल के द्वारा कंपनी के दिवंगत सीएमडी यधुपति सिंघानिया के चित्र पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

शिविर का पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी सहित पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश मंत्री एवं जिप सदस्य गब्बर सिंह अहीर, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट ने भी अवलोकन कर स्वास्थ्य परीक्षण करवाने पहुंचे मरीजों एवं उनके परिजनों से जानकारी ली।

इससे पूर्व शिविर में पहुंचने पर पूर्व मंत्री एवं विधायक कृपलानी एवं अतिथियों सहित उपखण्ड अधिकारी विकास पंचौली, विकास अधिकारी विशाल सिपा, कोतवाली पुलिस थाना अधिकारी रामसुमेर मीणा का यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल ने अगुवाई कर स्वागत किया, तत्पश्चात सभी आगंतुक अतिथियों ने कंपनी के दिवंगत सीएमडी यधुपति सिंघानिया को पुष्पांजलि अर्पित की।

यूनिट हेड तोषनीवाल ने बताया कि कंपनी के द्वारा आयोजित शिविर में मल्टी स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा गायनोकॉलोजी, ऑर्थोपेडिक्स, जनरल मेडिसिन, कार्डियोलॉजी और ईएनटी रोगों के करीब 350 से अधिक रोगियों ने उपचार लाभ लिया।

जेके सीमेंट के एचआर हेड प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि 29 सितंबर, रविवार को कंपनी के दिवंगत सीएमडी यधुपति सिंघनियक 72 वें जन्मदिन के अवसर पर निःशुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जेके प्रशिक्षण केंद्र (आरटीसी) पर प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नेत्र रोगियों के कालापानी, मोतियाबिंद, नासूर, नाखूना आदि रोगों का परीक्षण किया जाएगा।

इस अवसर पर जेके सीमेंट लिमिटेड के माइंस हेड यतीन्द्र शर्मा सहित कंपनी के अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं आमजन मौजूद रहे।

Next Story