पूर्व राज्यमंत्री जाड़ावत ने चित्तौड़गढ़ में मतदाता सूची पर एडीएम से की मुलाकात

चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में एस आई आर प्रक्रिया के बाद नाम काटने एवं जोड़ने की प्रकिया को लेकर राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत एडीएम प्रभा गौतम से मुलाकात कर आंकड़े प्राप्त किए। प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया कि कांग्रेस के एक प्रतिनिधमंडल ने पूर्व राज्यमंत्री के नेतृत्व में एडीएम से मुलाकात की एस आई आर की अंतिम तिथि 15 जनवरी थी उसके पश्चात निर्वाचन आयोग ने 19 जनवरी तक तिथि को बढ़ाया था पूर्व में बड़ी संख्या में आपत्ति आई थी जिसको लेकर प्रदेश स्तर पर कांग्रेस के बड़े नेताओं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी जागरूकता दिखाते हुए फर्जी आपत्तियो के मुद्दे पर प्रशासन एवं सरकार को चेताया था चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ फर्जीवाड़े की शिकायतें आने पर शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस के तत्वाधान में जागरूक रहकर विरोध एवं धरना प्रदर्शन किया था आज कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के साथ एडीएम प्रभा गौतम से मुलाकात कर आंकड़े प्राप्त किए जिसमें उन्होंने हमे बताया कि विधानसभा क्षेत्र में आज की तारीख में फार्म 7 के 511 नाम काटने एवं 4435 नाम जोड़ने व दस्तावेज के अभाव में 1470 नाम में त्रुटियां बताई गई जिस पर हमने 4435 नाम जो नए जोड़े जा रहे है उनकी सूची मांगी की जब पूर्व में एस आई आर के तहत 18 वर्ष वाले नाम जुड़ गए अब नए 4435 नाम जो जोड़े जा रहे है उनकी जानकारी मांगी गई तो उन्होंने शहर एवं ग्रामीण का अलग अलग आंकड़े उपलब्ध कराने की बात कही पूर्व राज्यमंत्री ने जागरूकता के मीडिया साथियों को भी धन्यवाद दिया कि उनकी सजगता से विधानसभा क्षेत्र में बड़ा फर्जीवाड़ा होने से बचाया। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, शहर अध्यक्ष अनिल सोनी ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट, सरपंच संघ अध्यक्ष रविराज सिंह जाड़ावत , अर्जुन रायका साथ रहे।
