पूर्व राज्यमंत्री जाड़ावत ने घायल माली से की मुलाकात

पूर्व राज्यमंत्री  जाड़ावत ने घायल माली से की मुलाकात
X

चित्तौड़गढ़ राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कपासन में गत दिनों हुई दु:खद घटना में घायल हुए सूरज माली से आज उसके निवास स्थान भूपाल खेड़ा पहुंचकर कुशलक्षेम पूछी और उनके पिताजी से बातचीत कर चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे उनके उपचार की स्थिति की जानी, इस प्रकरण की जांच कर रहे एसओजी के एडिशनल एसपी मुकेश सोनी से मोबाइल के माध्यम से बात कर इस केस से संबंधित जांच के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। पूर्व जिला अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी, संगठन महामंत्री महेंद्र शर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष हिमांशु बारेगामा, कांग्रेस नेता भेरूलाल बारेगमा, प्रवक्ता नवरतन जीनगर, राधा किशन शर्मा, किशन माली, मोहनलाल, मदनलाल सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता साथ रहे।

Tags

Next Story