पुण्यतिथि पर पूर्व उप राष्ट्रपति शेखावत काे किया याद, भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

चित्तौड़गढ़ पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि के अवसर पर ओछड़ी स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर भाजपा पदाधिकारीयों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भैरों सिंह शेखावत की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री रघु शर्मा ने श्रद्धेय शेखावत साहब को याद करते हुए राजस्थान में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में शेखावत कर्तव्यनिष्ठा, नैतिकता, एवं जनसेवा के आदर्श थे। देशहित व जनकल्याण हेतु उनके द्वारा किए गए कार्य एवं मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण उनका सम्पूर्ण जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। इस अवसर पर जिला मंत्री सी पी नामधराणी, जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक, जिला आईटी संयोजक नंदकिशोर लोहार, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष गोटूलाल सुथार, मंडल महामंत्री शिवप्रकाश मंत्री, संजय सुहालका, छोटुलाल धाकड़, लोकेश त्रिपाठी, धीरज सुखवाल, शुभम सुखवाल, बगदीराम धाकड़, किशन धाकड़, प्रकाश बोर्डे, दशरथ, नीलेश आंजना आदि उपस्थित रहे।
