कार ट्रोले की टक्कर में एक ही परिवार के चार की मौत

कार ट्रोले की टक्कर में एक ही परिवार के चार की मौत
X


चित्तौड़गढ़ | राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के भादसोड़ा थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार व ट्रोले की आमने सामने हुई टक्कर में कार सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम नरबदिया स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात करीब दो बजे उदयपुर की ओर से आ रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के दूसरी ओर चित्तौड़गढ़ की तरफ से आ रहे ट्रोले से जा टकराई जिससे कार सवार चित्तौड़गढ़ के मधुवन क्षेत्र निवासी रिंकेश नानवानी उनकी पत्नी सुहानी और हीरानंद लालवानी व उनकी पत्नी रजनी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में रिंकेश का छ: वर्षीय पुत्र वैभव घायल हो गया जिसे उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह परिवार उदयपुर में आयोजित एक विवाह समारोह से चित्तौड़गढ़ लौट रहा था। ट्रोला चालक फरार हो गया है, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर वाहन जप्त कर लिये है। घटना की सूचना पर स्थानीय सिंधी समाज में शोक व्याप्त हो गया है।

Next Story