निःशुल्क नेत्र, रक्तचाप, परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

चित्तौड़गढ़। शहर के निम्बाहेड़ा मार्ग स्थित न्यायालय परिसर में ज़िला अभिभाषक संस्थान के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं निःशुल्क रक्तचाप शर्करा परीक्षण के लिए एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन सोमवार को किया जाएगा।
कार्यक्रम सहसंयोजक जयदीप बिल्लू ने बताया कि ज़िला अभिभाषक संस्थान के अध्यक्ष एस. पी. सिंह राठौड़ के नेतृत्व में आयोजित शिविर प्रातः साढ़े दस बजे से अपराह्न 4 बजे तक आयोजित हुआ। शिविर में टॉरस हेल्थ व डॉ. बी. लाल द्वारा अधिवक्ताओं का निःशुल्क रक्तचाप व शर्करा का परीक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही गोमाबाई नेत्रालय, नीमच द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण भी किया गया।
जरूरतमंदों को औषधि व निकट दृष्टि का चश्मा भी निरूशुल्क दिया गया। शिविर संयोजक प्रवीण टांक, सहसंयोजक अक्षत पोखरना, भूपेंद्र दाधीच सहित ज़िला अभिभाषक संस्थान की कार्यकारिणी द्वारा शिविर की व्यवस्था की गई।
शिविर में लगभग350 न्यायिक कर्मचारियों व अधिवक्ताओं ने उत्तर शिविर में जांच कर कर लाभान्वित हुए।
उक्त शिविर में पूर्व बार अध्यक्ष, श्याम शर्मा, प्रदीप काबरा शैलेंद्र सिंह राव, ओम शर्मा, सावन श्रीमाली,
अधिवक्ताओं में से नरेंद्र पोखरण, कमल प्रजापत गिरीश दीक्षित,धर्मेंद्र जैन, राधेश्याम खटीक, मनोज शर्मा, लोकेंद्र सिंह राणावत मौजूद रहें।
