विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर किया मरीजों को फल वितरण व स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर किया मरीजों को फल वितरण व स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन
X


चित्तौडगढ | फार्मासिस्ट एसोसिएशन (आईपीए) एवं राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी (हवअजण्) संघ के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार विश्व फार्मासिस्ट दिवस श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय में प्रातः 9 बजे से मनाया गया।

मिडिया प्रभारी मनीष यादव ने बताया कि विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर मरीजों को फल वितरण एवं स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम मे जिला औषधि विभाग के आर.के.सिंह एवं दीपाली पाठक औषधी निरक्षक अधिकारी का स्वागत किया गया व वरिष्ठ फार्मासिस्ट नरेश न्याती, कमलेश पोरवाल, मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद थे।

साथ ही जिला संरक्षक गौतम विजयवर्गीय व जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सरकारी फार्मासिस्ट प्रतिनिधी परमेन्दरसिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिनेन्द्र खेरोदिया, फार्मासिस्ट धन्नालाल, उमेश मेनारिया, ओमप्रकाश मेनारिया, धनराज गंगवाल, ताम्रध्वज सिंह, देवेन्द्रसिंह राठौड, भंवरसिंह, जितेन्द्र मौड़, मुकुन्द बोहरा, राहुल शर्मा, गौतम खेरोदिया, महिला फार्मासिस्ट सोमिका, नीलू शक्तावत, सोमिका, कृष्णा धाकड, कान्ता मेनारिया, और अन्य फार्मासिस्ट कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

आज हमारे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उमेश चौहान, भरत धाकड, कमलेश साहु, हरिश मण्डोवरा, देवेश बंसल जयपुर कार्यक्रम मे चित्तोडगढ के फार्मासिस्ट सम्मिलित हुए।

Next Story