अनंत चौदस पर गणेश विसर्जन का जुलूस

चित्तौड़गढ़ गांव घोसुण्डा में अनंत चौदस के अवसर पर गणेश विसर्जन का जुलूस निकाला गया। नवयुवक गरबा मंडल बजरंग व्यामशाला भोई समाज घोसुण्डा द्वारा आयोजित इस जुलूस में बड़ी संख्या में भक्तजन, मातृशक्ति, बालक और बालिका उपस्थित थे डीजे की धुन पर नाचते-गाते जुलूस शुरू हुआ भोई मोहल्ले से और धानमंडी, सदर बाजार, लक्ष्मीनाथ बड़े मंदिर के यहां अखाड़ा खेला गया जीनगर मोहल्ले, सराफा बाजार जहां गोपाल सोनी द्वारा जल पान की व्यवस्था रखी गई थी प्रजापत मोहल्ले से होते हुए बस स्टैंड पर समापन हुआ कार्यक्रम में प्रसाद वितरण किया गया और नवयुवक मंडल बजरंग व्यामशाला द्वारा अखाड़ा खेला गया कार्यक्रम में नारायण भोई पूरण भोई गोविंद भोई, हीरालाल भोई, देवीलाल भोई, भुरालाल भोई, नारायण भोई, सुरेश भोई, राजू भोई, सुरेश भोई, नंदलाल भोई, सुरेश भोई, कमलेश भोई, प्यारचंद भोई, भेरूलाल भोई, नारायण भोई, रामलाल भोई दिनेश भोई सांवरा भोई ओर सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे उपस्थित थे अध्यक्ष अशोक भोई ने बताया कि गणेश विसर्जन का जुलूस सफलतापूर्वक निकाला गया। मीडिया प्रभारी कैलाश चन्द्र जीनगर ने जुलूस की जानकारी दी।
