घोसुण्डा में शारदीय नवरात्रि पर गरबा-डांडिया का आयोजन

घोसुण्डा में शारदीय नवरात्रि पर गरबा-डांडिया का  आयोजन
X


चित्तौड़गढ़, : शारदीय नवरात्रि के अवसर पर घोसुण्डा गांव में नव दुर्गा गरबा मंडल, रेगर समाज द्वारा गरबा-डांडिया नृत्य का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां दुर्गा की आरती और पूजा-अर्चना से हुआ।

गरबा पांडाल को रंगीन लाइट डेकोरेशन से सजाया गया था, जिससे आयोजन स्थल अत्यंत आकर्षक दिखाई दे रहा था। नवरात्रि के दौरान माता के नौ रूपों की पूजा के साथ भक्तजन व्रत और पूजा-अर्चना करते हैं, जो हमारी पारंपरिक और सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है।

इस अवसर पर मातृशक्ति, बालक-बालिका और अन्य भक्तजन बड़ी संख्या में शामिल हुए और गरबा-डांडिया नृत्य में भाग लिया। नव दुर्गा गरबा मंडल के अध्यक्ष देवराज रेगर के साथ डेनी नारायण रेगर, कैलाश रेगर, कन्हैया रेगर, रवि रेगर, ओमप्रकाश रेगर, रमेश रेगर, कमलेश रेगर, किशन रेगर, देवीलाल रेगर, रतन रेगर, अशोक रेगर, गोपाल रेगर, रामलाल रेगर, सिताराम रेगर, बाबूलाल रेगर और धनराज रेगर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

मीडिया प्रभारी कैलाश चंद्र जीनगर ने बताया कि इस आयोजन में सभी भक्तों ने मां शेरावाली का आशीर्वाद प्राप्त किया और गरबा-डांडिया नृत्य के माध्यम से नवरात्रि उत्सव का उल्लासपूर्ण आनंद उठाया।

Next Story