मॉ अम्बे की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ गरबा महोत्सव

चित्तौडगढ जय अम्बे युवा मंडल अनंता 2024 के तत्वाधान में मंडल के देवंद्र टेलर के सानिध्य में मां शेरावाली मुर्ति पूजा अर्चना के साथ स्थापना की गई।

मण्डल के सरंक्षक तरूण माथुर, लोकेश सेठिया एवं के नेतृत्व मे नवरात्री पर्व पर डांडिया महोत्सव हर्षाेल्लास व धूमधाम से मनाया जा रहा है।

इस आयोजन के अध्यक्ष रोहित बोरिवाल ने बताया कि आज बच्चो मे चेयररेस व किड्स एवं फिमेल डान्स प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें विजेताओं केा पुरूस्कार वितरण किया जाएगा। इस गरबे मे विशेष मंदिर की विद्युत सज्जा की गई।

मण्डल के सयोजक पार्षद सुमित मीणा ने बताया कि प्रतिदिन अलग अलग प्रतियोगिता रखी गई है, जिसमें ग्रूप डान्स, कपल डान्स, डांडिया प्रिन्स और प्रिन्सेज, डांडिया क्वीन, डांडिया कींग व बेस्ट ऑफ सिरिज एवं मेहन्दी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रतिदिन पुरस्कार वितरीत किये जायेगे, व साथ ही श्रद्वालुओ व दर्शकों की संख्या मे वृद्वि हो रही हैं।

आयोजन स्थल पर आकर्षक एवं भव्य विद्युत सज्जा की गई है। इसका संचालन एंकर विष्णु साहू ने किया जिसमें कार्यकर्ता सुमित मीणा रोहित आमेरिया कुलदीप शर्मा कानसिंह पंवार अभिषेक पारासर, दीपेश प्रजापत, चांदमल सेन विनीत आमेरिया अमित मीणा रोहित मीणा मोंटी पंवार काना खटीक वैभव अग्रवाल नीरज छिपा हार्दिक सेठिया अक्षत लोहार सचिन आमेरिया अमन आमेरिया काना सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Next Story