पर्यटन व नगरीय विकास के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए


चित्तौड़गढ़ । सांसद सीपी जोशी और जिला कलक्टर आलोक रंजन ने रविवार को शहर में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने गांधीनगर स्थित स्मृति वन, मोहर मगरी में लव कुश वाटिक, पाडनपोल, हजारेश्वर पुलिया आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पर्यटन व नगरीय विकास के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सांसद और जिला कलक्टर ने स्मृति वन, गांधीनगर में निर्माणाधीन विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां बाल उद्यान, ओपन जिम विकसित करने, सुरक्षा गार्ड, सीसीटीवी लगाने, साफ सफाई, लाइटिंग करने तथा मेंटेनेंस की व्यवस्था करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मोहर मगरी स्थित लव कुश वाटिका का भी अवलोकन किया तथा अधिकारियों को यहां व्यापक पौधारोपण कर घना जंगल विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां अलग-अलग किस्म के पौधे लगाने, बच्चों के लिए आकर्षक तथा एडवेंचर गतिविधियां शुरू करने, साफ सफाई, लाइटिंग करवाने सहित पर्यटकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पाडनपोल पर किले पर रोप-वे निर्माण कार्य के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की और शीघ्र कार्य प्रारंभ करने व नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को शहर में पर्यटकों का ठहराव सुनिश्चित करने हेतु कार्य करने को कहा। उन्होंने निर्माणाधीन हजारेश्वर पुलिया का भी अवलोकन कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर डीएफओ विजय शंकर पांडे, तहसीलदार महिपाल कलाल, यूआईटी सचिव, नगर परिषद आयुक्त रविंद्र सिंह यादव, पूर्व उप जिला प्रमुख मिट्ठू लाल जाट, श्रवण सिंह राव, सुधीर जैन, मनोज पारीक सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Story