हिंदुस्तान जिंक कर्मचारी सहकारी उपभोक्ता भंडार लिमिटेड की आम सभा 18 जनवरी को

By - मदन लाल वैष्णव |14 Jan 2026 4:35 PM IST
चित्तौड़गढ़ । हिंदुस्तान जिंक कर्मचारी सहकारी उपभोक्ता भंडार लिमिटेड जिंक नगर चित्तौड़गढ़ की वर्ष 2022-23 से 2024 25 तक की आम सभा दिनांक 18 जनवरी को 4:30 बजे एग्जीक्यूटिव क्लब जिंक नगर में आयोजित की जाएगी।संस्था अध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन ने बताया कि आम सभा के दौरान संचालक मंडल बैठकों की कार्यवाही की पुष्टि अध्यक्ष भाषण का अनुमोदन वर्ष 2022-23 से 2024 25 तक के अंकेक्षित व्यापार खाता लाभ हानि खाता एवं संतुलन चित्र एवं 2025 26 के बजट का अनुमोदन सदस्यों को उपहार वितरण का अनुमोदन सहित अन्य बिंदुओं पर विचार किया जाएगा।
Tags
Next Story
