जैन दिवाकर संगठन समिति की साधरण सभा बैठक संपन्न

निम्बाहेड़ा। अखिल भारतीय जैन दिवाकर संगठन समिति (रजि.) की साधरण सभा की बैठक रविवार को श्री जैन दिवाकर छात्रावास नीमच सिटी में संगठन समिति के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष सुनील 'लाला' बम (नीमच) की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में वरिष्ठ संरक्षक रमेश भण्डारी (इंदौर), का.अध्यक्ष सुनील 'लाला' बम (नीमच), महामंत्री वीरेंद्र सिंह चौधरी (भीलवाड़ा), कोषाध्यक्ष जयंतीलाल डांगी ( रतलाम) मंचासीन रहे।
बैठक के आरम्भ में मंचासीन अतिथियों का स्वागत अभिनंदन कुमकुम का तिलक, मेवाड़ी पगड़ी व उपरना पहनाकर वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ एवं युवा मंडल नीमच सीटी द्वारा किया गया।
साधारण सभा की बैठक की प्रारम्भ होने से पूर्व श्रमण संघीय प्रवर्तक श्री विजयमुनि जी म.सा व उप प्रवर्तक चन्द्रेशमुनि जी म.सा. ने सभी सदस्यों को मांगलिक सुनाई व आशीर्वाद प्रदान किया। तत्पश्चात मंगलाचरण महिला मंडल नीमच सिटी द्वारा प्रारंभ कर संगठन मंत्री सिद्धराज संघवी द्वारा दिवाकर चालीसा का सामूहिक पाठ करवाया गया।
बैठक में आगन्तुक प्रतिनिधियो का स्वागत एवं अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए अध्यक्ष सुनील 'लाला' बम ने संगठन की गतिविधियों की जानकारी व संगठनात्मक विषयो पर बताते हुए अपने विचार व्यक्त किये।
महामंत्री वीरेंद्र सिंह चौधरी ने उदयपुर में संपन्न समन्वय समिति की बैठक तथा बडी सादड़ी में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक की कार्यवाही का वृतान्त पढ़कर सुनाया, जिसका सदन में उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वानुमति से अनुमोदन कर पुष्टि की गई। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जयंतीलाल डांगी रतलाम द्वारा आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया, जिसे सदन द्वारा पुष्टि कर अनुमोदित किया गया।
बैठक में अन्य विषयो पर अध्यक्ष की अनुमति से विनोद मेहता (किशनगढ़), महावीर बाफना (ब्यावर), सिद्धराज संघवी (निम्बाहेड़ा), अशोक नवलखा, पूर्व विधायक (निम्बाहेड़ा), संतोष चोपड़ा (नीमच), उमराव सिंह राठौड़ (नीमच सीटी), सुजानमल कोचेट्टा (जावरा), महेंद्र जैन (सवाई माधोपुर), मांगीलाल जारौली (डूंगला), राकेश मेहता (जावरा) आदि अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखें, जिसका सदन द्वारा सभी के सुझावो पर विचार विमर्श कर आवश्यक निर्णय व प्रस्ताव पारित किए गये।
संगठन समिति के वरिष्ठ संरक्षक रमेश भंडारी (इंदौर) द्वारा बैठक मे आगामी कार्यकाल के अध्यक्ष चयन पर अपने सारगर्भित उद्बोधन के बाद नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पद हेतु जैन दिवाकर जी महाराज के प्रति निष्ठावान एवं समर्पित प्रमुख समाजसेवी एवं संगठन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सी.ए. डॉ. आई.एम. सेठिया चित्तौड़गढ़ के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका संपूर्ण सदन ने सेठिया के समर्थन में अपने दोनों हाथ ऊपर उठाकर ध्वनिमत के साथ हर्ष-हर्ष, जय-जय के शंखनाद से सेठिया के प्रति विश्वास व्यक्त किया तथा सर्वानुमति से उनका निर्वाचन किया गया।
साधारण सभा की बैठक में सभी प्रस्ताव एवं अनुमोदन के पश्चात दिवाकर गुरु गुणगान, स्तवन तथा दिवंगत हुए चारित्र आत्माओं एवं श्रावक-श्राविकाओं को श्रद्धांजलि हेतु दो लोगस्स के ध्यान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा आगंतुक सभी गुरु भक्त सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
बैठक में डूंगला, बड़ीसादडी, निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़, सेंती, शंभूपुरा,नीमच, पीपलिया मण्डी, धरियावद, मंदसौर, जावरा, रतलाम, इंदौर, भीलवाड़ा, ब्यावर, उदयपुर, प्रतापगढ़, उज्जैन, निकुम्भ, बांसी, मंगलवाड़ सहित विभिन्न शहरों से लगभग 200 से अधिक गुरुभक्त पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।
बैठक के पश्चात संगठन समिति के नव नियुक्त अध्यक्ष के नेतृत्व में नीमच सिटी में विराजमान प्रवर्तक श्री विजय मुनि जी महाराज तथा जैन स्थानक नीमच छावनी में विराजमान महासाध्वी श्री अपूर्व प्रज्ञा जी महाराज के दर्शन मांगलिक श्रवण के साथ ही मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।
बैठक का संचालन संगठन समिति के मंत्री विजय बापना (नीमच सीटी) एवं संगठन मंत्री सिद्धराज संघवी (निम्बाहेडा) द्वारा किया गया।
