0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार नामांकन शीघ्र कराएं


चित्तौड़गढ़, । सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. इन्द्र प्रकाश झा ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का नवीन आधार नामांकन शीघ्रता से कराएं। जिले में इस आयु वर्ग के बच्चों के आधार नामांकन लंबित होने के कारण स्कूलों में बच्चों की अपार आईडी बनाने एवं विद्यालय प्रवेश प्रक्रिया में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

डॉ. झा ने बताया कि आधार के अभाव में बच्चों के स्कूल प्रवेश में भी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इन समस्याओं के समाधान हेतु अभिभावक अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाकर बच्चों का नवीन आधार नामांकन अवश्य कराएं।

उन्होंने बताया कि नवीन आधार नामांकन के लिए बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र में पिता का आधार नंबर अंकित होना आवश्यक है, ताकि नामांकन प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या न आए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि बच्चे के पिता के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अवश्य जुड़ा हो तथा वह सक्रिय अवस्था में हो, जिससे आधार डाउनलोड करने में कोई परेशानी न हो।

जिले में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के आधार नामांकन में प्रगति लाने के उद्देश्य से सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की प्रोग्रामर रेखा बुकण ने भी जिलेवासियों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर बच्चों का आधार नामांकन अनिवार्य रूप से कराएं, जिससे स्कूल प्रवेश एवं अपार आईडी निर्माण में किसी प्रकार की बाधा न आए।

Next Story