चित्तौड़गढ़ ब्लॉक के 50 उच्च प्राथमिक विद्यालय में वितरित किये गये ग्लोब

चित्तौड़गढ़ ब्लॉक के 50 उच्च प्राथमिक विद्यालय में वितरित किये गये ग्लोब
X

चित्तौडगढ। चित्तौड़गढ़ विक्टर राउंड टेबल 361 द्वारा चित्तौड़गढ़ ब्लॉक की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को ग्लोब उपलब्ध कराये गये। कार्यक्रम का आयोजन शास्त्री नगर स्थित भवन शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राउमावि चित्तौडगढ में ग्लोब प्रमोद कुमार दशोरा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा, राजेन्द्र कुमार शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक, सीबीईओ चित्तौड़गढ़ एवं सीवीआरटी 361 संस्थान के अध्यक्ष दीपक पगारिया प्रेरक हेमेंद्र कुमार सोनी संदर्भ व्यक्ति CWSN की उपस्थिति मेे वितरित किये गये।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शम्भु लाल सोमानी ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षा अधिकारियों ने इस कार्य की सराहना की। प्रमोद कुमार दशोरा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए पाठ्यपुस्तक आधारित शिक्षण सहायक सामग्री कटेंट की समझ बढाने में सहायक होती है। ग्लोब के माध्यम से सामाजिक विज्ञान में वैश्विक ज्ञान से संबंधित आने वाले अध्याय की समझ में सहयोग ही नही मिलेगा बल्कि रोचकतापूर्ण वातावरण निर्माण होगा। राजेन्द्र कुमार शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा ने राजकीय विद्यालय में इसकी महत्ती आवश्यकता पर प्रकाश डाला तथा संस्थान से ऐसी आशा व्यक्त की जिले के दुरस्थ गॉव वाले विद्यालयों तक भी ऐसी पहुंच शिक्षा को सम्बलन प्रदान करेंगी। इसी क्रम में डिजिटल एजुकेशन की और भी ध्यान आकर्षित किया गया। जो आज के नवाचारों का एक पहलु है। शम्भु लाल सोमानी सीबीईओ चित्तौड़गढ़ ने दुरस्थ जरूरतमंद विद्यालयों की सूची एवं उनकी आवश्यकतानुसार मांग उपलब्ध कराने हेतु उपस्थित शिक्षकों को निर्देश प्रदान किये। हेमेन्द्र कुमार सोनी द्वारा समावेशी शिक्षा अन्तर्गत विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की तथा जिस विद्यालय में दृष्टि बाधित बालक बालिका अध्यनरत है उन्हें ग्लोब को समावेशी बनाने हेतु स्पर्शी बनाने की आशा व्यक्त की। डिजिटल एजुकेशन अन्तर्गत सीवीआरटी 361 के अध्यक्ष दीपक पगारिया द्वारा पांच विद्यालयों को एलईडी टीवी उपलब्ध कराने की घोषण की। जिस पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ग्लोब वितरण समारोह के समन्वयक गणेश नारायण माली द्वारा किया जबकि पंजीकरण एवं व्यवस्था में शबीया कौसर संदर्भ व्यक्ति CWSN , रमेश चन्द्र सेन आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।

Next Story