सद्गुरु की कृपा से भगवान को अवश्य पाया जा सकता है

चित्तौड़गढ़ :-रामेश्वर तमिलनाडु में आयोजित हो रही श्री परशुराम भागवत सेवा समिति के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस में पंडित श्री कथा व्यास जनार्दन मोड ने बताया कि नारद मुनि के चरित्र एवं उनके पिछले जन्म की कथा बताइ एवं वेदव्यास जी के चित्रों का वर्णन किया गया जिसमें बताया कि माता-पिता और गुरु की सच्चे मन से सेवा की जाए तो भगवान की आवश्य प्राप्ति होती है और राजा परीक्षित के जन्म का व्रतांत बताया और अनीति द्वारा कमाया गया धन (स्वर्ण) में कलयुग का वास होता है उसके कारण राजा परीक्षित को 7 दिन में मृत्यु होने का श्राप लगा खुशी गर्ग द्वारा नारद मुनि एवं वेदव्यास जी के संजीव झांकियां मनाई गई शाम 4 बजे देव जुलनी ग्यारस होने के उपलक्ष्य में अनेक राज्यों में पधारे हुए सभी भक्तों द्वारा एवं परशुराम भागवत सेवा समिति के द्वारा ठाकुर लाल जी महाराज बाल कृष्ण का बेवाण निकल गया एवं लड्डू गोपाल जी को मंदसौरी ढोल ,बाजे, करताल मजीरे आदि द्वारा बजाते हुए एवं गुलाल उड़ाते हुए समुद्र पर लेकर गए और वहां ठाकुर जी को समुद्र में स्नान करा कर आरती उतारी गई एवं सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया लड्डू गोपाल जी का बेवाण श्री रामेश्वर नाथ मंदिर के चारो तरफ परिक्रमा करके कथा स्थल पर लाया गया वहां रामेश्वर धाम में पधारे सभी भक्तों द्वारा राम के नाथ रामेश्वर के दर्शन किए और गंगाजल द्वारा उनका अभिषेक किया गया समुद्र स्नान एवं 22 कुंड के स्नान किया यह जानकारी श्री परशुराम भागवत सेवा समिति के अध्यक्ष एवं सरक्षक हरिओम मोड ने दी I

Tags

Next Story