मकान का मिला हक, अब सपनों को मिलेगी उड़ान – गेहरीलाल जटिया की कहानी"

मकान का मिला हक, अब सपनों को मिलेगी उड़ान – गेहरीलाल जटिया की कहानी
X

चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायत रोलिया के निवासी गेहरीलाल पुत्र मांगीलाल जटिया एक लंबे समय से अपने पुश्तैनी मकान में निवास कर रहे थे। हालांकि वह घर वर्षों से उनका आशियाना था, लेकिन उसके नाम किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज या स्वामित्व प्रमाण उपलब्ध नहीं था। इस कारण उन्हें हमेशा यह चिंता सताती थी कि किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने या किसी प्रकार की वित्तीय सहायता प्राप्त करने में दस्तावेजों के अभाव में परेशानी हो सकती है।

लेकिन अब यह चिंता पीछे छूट गई है। शुक्रवार 03 जुलाई को कपासन पंचायत समिति की रोलिया ग्राम पंचायत कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आयोजित बहुविभागीय शिविर में उन्हें "स्वामित्व कार्ड" एवं मकान का पट्टा प्रदान किया गया। इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, ग्राम पंचायत प्रशासक एवं सहायक विकास अधिकारी की उपस्थिति में यह दस्तावेज उन्हें सौंपा गया।

एक दस्तावेज–असीम संभावनाओं का द्वार

स्वामित्व कार्ड केवल एक कागज का टुकड़ा नहीं, बल्कि गेहरीलाल जी के लिए उनके अधिकार, सम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन गया है। अब वे इस दस्तावेज के आधार पर किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था से ऋण प्राप्त कर सकेंगे, जिससे वे अपने घर की मरम्मत, बच्चों की शिक्षा या आजीविका संबंधी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे।

गेहरीलाल ने कहा कि "आज मेरे जीवन का एक बड़ा सपना पूरा हुआ है। वर्षों से जिस घर में रह रहा था, आज उस पर मेरा वैधानिक अधिकार मिला है। अब मैं आत्मविश्वास से कह सकता हूं यह मेरा घर है। मैं इस योजना और सरकार का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने एक आम आदमी को भी सम्मान और सुरक्षा का अनुभव करवाया।"

Next Story