राज्यपाल हरि भाऊ बागडे का चित्तौड़गढ़ प्रवास, राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव में लेंगे भाग

By - मदन लाल वैष्णव |22 Dec 2025 4:08 PM IST
चित्तौड़गढ़। राजस्थान के राज्यपाल हरि भाऊ बागडे मंगलवार को चित्तौड़गढ़ प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव में भाग लेंगे।
जिला कलक्टर आलोक रंजन बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल बागडे मंगलवार को राज्यपाल मध्यान 12:55 बजे आयोजित राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव में सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात वे दोपहर 2:10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। अल्प विश्राम के उपरांत राज्यपाल अपराह्न 3 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे तथा वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
Tags
Next Story
