प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण का आयोजन

चित्तौड़गढ़ । राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव के दौरान कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 200 महिलाओं ने भाग लिया। इसके साथ ही खजूर (डेट पाम) उत्पादन से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की कृषि तकनीकों पर प्रशिक्षण आयोजित किए गए, जिनमें 200 से 250 कृषकों ने सहभागिता की। सभी उपखंडों से आए किसानों के लिए यह एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सीताफल उत्कृष्टता केंद्र में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान कृषि एवं अनुसंधान अधिकारी (रसायन) विक्रम सिंह बीटू, सहायक निदेशक कृषि (मुख्यालय) रमेश धाकड़ एवं कृषि अधिकारी ज्योति प्रकाश सिरोया ने प्राकृतिक खेती के महत्व एवं उसकी उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दी।

Next Story