खेड़ापति हनुमानजी धाम खोर में श्रीमद् भागवत कथा का समापन

निम्बाहेड़ा। समीपवर्ती राज्य मध्यप्रदेश के जावद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खोर में विराजित खेड़ापति हनुमानजी महाराज के पावन धाम में आयोजित दिव्य श्रीमद् भागवत कथा का समापन श्रद्धा, भक्ति एवं आध्यात्मिक उल्लास के साथ संपन्न हुआ। समापन अवसर पर निंबाहेड़ा के पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पूर्व जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर एवं नयागांव नगर परिषद के उपाध्यक्ष हरीश धाकड़ ने उपस्थित होकर राष्ट्र संत महर्षि बालयोगी महाराज के मुखारविंद से संगीतमय एवं ओजस्वी श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त किया।
कथा प्रसंगों के माध्यम से महर्षि बालयोगी जी महाराज ने श्रीमद् भागवत के गूढ़ आध्यात्मिक संदेशों को सरल शब्दों में प्रस्तुत करते हुए भक्ति, धर्म, सेवा और सदाचार के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत मानव जीवन को सही दिशा प्रदान करती है तथा ऐसे आध्यात्मिक आयोजन समाज में संस्कारों का संचार कर नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं।
समापन अवसर पर अतिथियों ने कथा व्यास, महंत हरिओम गिरी महाराज एवं समस्त आयोजक मंडल का हृदय से अभिनंदन किया तथा आयोजन की सफलतापूर्वक संपन्नता पर प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही समस्त श्रद्धालुओं एवं क्षेत्रवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की मंगलकामनाएं भी की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा।
