उदय रेज़ीडेंसी में होगा खाटू श्याम मन्दिर का भव्य निर्माण, विधि विधान से हुआ भूमि पूजन

निम्बाहेड़ा। नगर की उदय रेज़ीडेंसी कॉलोनी क्षेत्र में श्री खाटू श्याम जी के भव्य मन्दिर निर्माण के लिए शनिवार को विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया गया।
पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक चंद कृपलानी एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा की अनुशंसा पर नगर भाजपा अध्यक्ष कपिल चौधरी, महामंत्री कमलेश बनवार एवं भाजयुमो नगर महामंत्री चिराग मंत्री द्वारा पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर उदय रेज़ीडेंसी एवं समीपवर्ती कॉलोनी के श्री खाटू श्याम बाबा के श्रद्धालु परिवारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक कृपलानी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में क्षेत्र के नन्दकिशोर ओझा, लक्ष्मीलाल लोढ़ा, सत्यनारायण शारदा, राजकुमार अग्रवाल, गोपाल शारदा, सुनिल जाजू, नारायण सोनी, पूरन पूर्बिया, रमेश चारण, प्रदीप शर्मा, चन्द्रप्रकाश बालोटिया, सांवर जाट, पुखराज जाट, गिरीश सोनी, मंगल भराडिया, अंकित अग्रवाल, अभिषेक धुत, पण्डित मनोज शर्मा, मयंक सोनी, गोपाल चारण, अर्जुन पाटीदार, श्याम पाटीदार, अशोक शर्मा, सुनील बोड़ाणा, पुखराज शर्मा, अमरीश कुमावत, गोविंद आचार्य, संजय शर्मा, दीपक सोनी, त्रिलोक छिपा, हर्षद बोड़ाणा, विक्की आचार्य, अनुज ओझा, मयंकराव मराठा, श्रवण आचार्य, गणेश लड्डा आदि सहित बड़ी संख्या में श्री श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।