राजस्थान दिवस पर भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

चित्तौड़गढ़, । राजस्थान दिवस समारोहों की श्रृंखला में रविवार को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रंगीले राजस्थान की झलक देखने को मिली। लोक संस्कृति और पारंपरिक भावों को समेटे कलाकारों ने राजस्थान की लोक कला को जीवंत रूप दिया। जिला प्रशासन सहित पर्यटन विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में 12 से अधिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
बारां जिले से आए विनय गुजरावत एवं दल ने चरी नृत्य, बारां जिले से ही आईं अनीता बाई एवं दल ने चकरी नृत्य, उदयपुर जिले के गोगुंदा से धनदास एवं दल के कलाकार द्वारा तेरह ताली नृत्य, बूंदी जिले के सत्यनारायण चोपदार एवं दल द्वारा कच्छी घोड़ी नृत्य, स्थानीय लोक कलाकारों लक्ष्मी नारायण रावल द्वारा भवाई नृत्य, दुर्गा शंकर एवं दल द्वारा लंगा गायन, छगन लाल भांड एवं दल द्वारा बहुरूपिया कला तथा स्थानीय राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, चित्तौड़गढ़, महात्मा गांधी रेलवे स्टेशन विद्यालय, राजकीय बालिका विद्यालय, सेंगवा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भोईखेड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सैंती, स्काउट गाइड सहित राजकीय महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के द्वारा राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुतियां दीं गईं।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से पूर्णिमा मेहता और पारसमल टेलर ने किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, जिला शिक्षा अधिकारी कल्पना शर्मा, राजेंद्र कुमार शर्मा, लेखाधिकारी राघव शर्मा, सीबीईओ शंभुलाल सोमानी, जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिकों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही