श्री निमड़िया भैरव देव मंदिर पर भैरव अष्टमी का आयोजन

श्री निमड़िया भैरव देव मंदिर पर भैरव अष्टमी का आयोजन
X

निम्बाहेड़ा। श्री निमड़िया भैरव देव मंदिर परिसर में श्री भैरव अष्टमी के पावन अवसर पर बुधवार को प्रातःकालीन बेला में महाआरती एवं अन्नकूट प्रसादी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भैरव भक्तों की उपस्थिति में दीपक वैष्णव एवं शम्भूनाथ के द्वारा श्रद्धा और उत्साह के साथ श्री भैरव देव का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।

महाआरती में भक्तों ने दीप प्रज्वलित कर "जय भैरव देव" के जयघोष से सम्पूर्ण परिसर को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। आरती के पश्चात अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर भक्ति भाव से ओतप्रोत वातावरण का आनंद लिया।

मंदिर परिसर को विशेष रूप से आकर्षक पुष्पों से सजाया गया था, जिससे पूरा वातावरण दिव्य आभा से आलोकित हो उठा। नगर सहित आस-पास के ग्रामों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनार्थ पहुंचे और भैरव देव के जयघोष से गगन गुंजायमान हो उठा।

यह आयोजन श्री निमड़िया भैरव देव मंदिर समिति एवं समस्त भैरव भक्तों के सामूहिक सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें सभी ने तन-मन-धन से सहभागिता निभाई और भैरव अष्टमी पर्व को भक्ति, श्रद्धा और एकता के भाव से मनाया।

Next Story