छोटे से गांव में फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन गांवों में फुटबॉल की प्रगति का सूचक—जिलाध्यक्ष आंजना

चित्तौड़गढ़ गांव बैजनाथिया जैसे छोटे से गांव में फुटबॉल प्रतियोगिता यह भव्य आयोजन छोटे-छोटे गांव में फुटबॉल की उन्नति होने का शुभ संकेत है। उक्त विचार जिला फुटबाल संघ चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष पूरण आंजना ने मंगलवार को चित्तौड़गढ़ के बैजनाथिया गांव में शक्ति फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के पश्चात बड़ी संख्या में उपस्थित फुटबॉल प्रेमियों और गांव वासियों को संबोधित करते हुए रखें। प्रतियोगिता के मुख्यातिथि पूरण आंजना ने कहा कि गांवों में फुटबॉल के ऐसे भव्य आयोजनों से गांवों की फुटबॉल प्रतिभाओं को भी आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है। छोटे से गांव से निकलकर कोई खिलाड़ी बड़े स्तर अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करता है तो पूरा गांव अपने आपको गौरांवित महसूस करता है। मैं आयोजकों को फुटबॉल के इस भव्य आयोजन के लिए बधाई और धन्यवाद देता हूं और आशा करता हूं इनकी तरह ही जिले के अन्य गांवों में भी इस तरह की फुटबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहें जिससे छोटी छोटी प्रतिभाओं को भी आगे बढ़ने के लिए अवसर प्राप्त होता रहें।
ग्राम बेजनाथिया में शक्ति फुटबॉल क्लब चित्तौड़गढ़ द्वारा 14 अक्टूबर 2025 से ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई इस प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग ले रही हैं 14 अक्टूबर को प्रथम मुकाबला नेतावल फुटबॉल क्लब एवं सावा फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें सावा फुटबॉल क्लब विजय रही उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पूरण आंजना थे। विशिष्ट अतिथि नगरपालिका निंबाहेड़ा के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा,पीसीसी सदस्य प्रमोद सिसोदिया,जिला फुटबॉल संघ सचिव फैसल खान,जॉइंट सेक्रेटरी धर्मेन्द्र सिंह तंवर, यूथ कांग्रेस सचिव दिनेश गुर्जर, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष छ्त्रपाल सिंह चौहान,राकेश कुमावत एवं शारीरिक शिक्षक शकील मंसूरी रहे | सभी अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी और माला पहना कर शक्ति फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष राम सिंह एवं उपाध्यक्ष यशपाल सिंह एवं सभी ग्रामीणों द्वारा आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया। उद्घाटन समारोह का संचालन शाहिद हुसैन ने किया।
मुख्यातिथि पूरण आंजना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल के किक लगाकर ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ करवाई। आयोजन समिति संयोजक राम सिंह ने बताया कि इस 5 दिवसीय प्रतियोगिता में सभी भाग लेने वाली टीमों का ग्राम बेजनाथियां द्वारा भोजन एवं आवास की व्यवस्था निःशुल्क की गई है और प्रतियोगिता के दौरान किसी भी टीम व खिलाड़ी को कोई असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता को आयोजित करने के लिए सभी अतिथियों ने शक्ति फुटबॉल क्लब का आभार जताया और शुभकामनाएं दी एवं खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
