गुरु पूर्णिमा पर हुआ गुरु वंदन कार्यक्रम,साधु संतों का किया सम्मान

गुरु पूर्णिमा पर हुआ गुरु वंदन कार्यक्रम,साधु संतों का किया सम्मान
X


निम्बाहेड़ा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर राज्य के देवस्थान विभाग द्वारा गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में विभिन्न धार्मिक स्थलों पर साधु संतों का अभिनंदन किया।

विधायक कृपलानी के साथ पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचौली, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, नगर महामंत्री देवकरण समदानी, तहसीलदार घनश्याम जरवार भाजयुमो नगर महामंत्री डॉ. आशीष टांक आदि ने श्री कल्ला जी मंदिर पर वेदपीठ प्रमुख कैलाश मूंदड़ा, श्री ढाबेश्वर महादेव मंदिर पर महंत श्री भरत गिरी जी महाराज तथा श्रीराम गौशाला एवं संस्कार आश्रम के संचालक पं. राधेश्याम सुखवाल का गुरू पूर्णिमा पर्व पर गुरू वन्दन कार्यक्रम के अंतर्गत अभिनंदन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री की ओर से नगद भेंट राशि, श्रीफल, शॉल, मिठाई एवं गुरु वन्दन संदेश भेंट किया।

इस अवसर पर विधायक कृपलानी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संदेश का वाचन किया तथा उनकी ओर से बधाई दी। उन्होंने कहा कि साधु संतों की वाणी के माध्यम से सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार होता है।

इसके साथ ही विधायक कृपलानी सहित भाजपा पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय रामद्वारा मंदिर पर महंत रामजी महाराज, चांदखेड़ा स्थित मौनी बाबा आश्रम पर लखन दास जी महाराज एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा के साथ आसन दरियानाथ पीठ एवं मेवाड़ मालवा नाथ योगी समाज विकास संगठन के तत्वावधान में अठाना आश्रम पर आयोजित समारोह में पीठाधीश्वर महन्त श्री लालनाथ जी योगी व सन्त-महन्तो के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया

Next Story