हरीश आंजना स्नाकोत्तर महाविद्यालय की छात्राएं अंतर महाविद्यालय खो खो प्रतियोगिता के लिए रवाना

छोटीसादड़ी गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय खो खो प्रतियोगिता 2025 में भाग लेने हेतु हरीश आंजना स्नाकोत्तर महाविद्यालय छोटी सादड़ी की छात्राओं की टीम प्रतापगढ़ के लिए रवाना हुई।
महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को आयोजित विदाई समारोह में अकैडमी डायरेक्टर डॉक्टर जगन्नाथ सोलंकी एवं प्राचार्य डॉ दीपक मंडेला ने टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक स्फूर्ति बढ़ती है बल्कि आत्मविश्वास अनुशासन और टीम भावना भी विकसित होती है।
समारोह में महिला खेल प्रभारी नसरीन आरा,शिक्षकगण राहुल कुमार जोशी एवं भगवान लाल कामड भी उपस्थित रहे।
महाविद्यालय की खो-खो टीम में कप्तान तनीषा शर्मा, आरती प्रजापत, अंगुरबाला मीणा ,वंदना मेघवाल, काजल कुमारी मीणा, सपना मीना, डिंपल तेली, लक्षिता साहू, सुमन कुमारी रावत, खुशी जाट एवं लता माली शामिल है।
महाविद्यालय प्रशासन प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने टीम को प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी और विजयी होकर लौटने की कामना व्यक्त की।
