हर्षी और रवीना का चैलेंजर ट्रॉफी में चयन, पूर्व मंत्री आंजना ने किया सम्मानित

हर्षी और रवीना का चैलेंजर ट्रॉफी में चयन, पूर्व मंत्री आंजना ने किया सम्मानित
X

निंबाहेड़ा| निंबाहेड़ा की अंडर पंद्रह वर्ग की बालिका खिलाड़ियों हर्षी जोशी और रवीना जाट का चैलेंजर ट्रॉफी राजस्थान के लिए चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दोनों का सम्मान किया। उन्होंने खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर और उपर्णना ओढ़ाकर शुभकामनाएं दीं। दोनों बालिकाओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से निंबाहेड़ा और एकेडमी का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया है।

शनिवार सुबह खिलाड़ी और कोच आंजना के पेच एरिया स्थित कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने आशीर्वाद प्राप्त किया। आंजना ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभाओं का उभरना गर्व की बात है। उन्होंने खिलाड़ियों को मेहनत और लगन बनाए रखने की प्रेरणा दी।

एकेडमी के अंडर सोलह वर्ग के खिलाड़ी पार्थ मंशानी, हिमांशु सोमानी, मितेश टांक और मयंक मंगरोरा का भी जिलास्तरीय प्रदर्शन के आधार पर स्टेट लेवल में चयन हुआ है, जिससे एकेडमी में खुशी का माहौल है।

एकेडमी संचालक आशीष टांक, कोच रुस्तम मंसूरी और प्रशिक्षक टीम ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी। खिलाड़ियों के परिजनों ने भी इस सफलता पर प्रसन्नता जताई। आंजना ने भरोसा जताया कि खिलाड़ी आगे राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

Next Story