शाहपुरा में हजरत मौलाना अजीज साहब का 16वां उर्स रूप से संपन्न

चित्तौड़गढ़। भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा क्षेत्र में स्थित दारुल उलूम गरीब नवाज में हजरत पीरे तरीकत मौलाना अजीज साहब का 16वां उर्स बड़े ही अकीदत और शानो शौकत के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में दारुल उलूम के बच्चों ने नात शरीफ पेश की, वहीं बाहर से पधारे उलमा की प्रभावशाली तकरीरों का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।
उर्स के दौरान मौलाना अब्दुल रशीद, गुलाम आसिफ नूरुद्दीन, मौलाना सद्दाम देशवाली, हाफिज उमर फारूक और हाफिज शहजाद आलम ने अपने खास अंदाज में नात शरीफ पेश कर देश में अमन और भाईचारे के लिए दुआ करवाई।
चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बेगूं, उदयपुर और नीमच से आए जायरीनों ने जुलूस के रूप में चादर शरीफ पेश की और कुल की रस्म अदा की। इसके बाद लंगर तकसीम किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
उर्स में चित्तौड़गढ़ पहुंचे प्रमुख जायरीनों में एडवोकेट सत्तार खान, फजले रहमान, गुलाम जिलानी, जुबेर मंसूरी, मेवाड़ मार्बल के कमरुद्दीन मंसूरी, मोहम्मद सलीम छिपा, मोहम्मद शरीफ, अब्दुल शाह, आसिफ हुसैन और मंजूर हुसैन सहित सैकड़ों अकीदतमंद मौजूद रहे।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - [email protected] व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा
