टक्कर मारकर घसीटा, बुजुर्ग ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम, बस लेकर फरार!

X
By - मदन लाल वैष्णव |10 Jun 2025 3:14 PM IST
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक बस चालक ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी और फिर उसे घसीटते हुए सड़क किनारे फेंक दिया। बुजुर्ग ने मौके पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। बस चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बुजुर्ग को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद बस चालक ने मानवता को शर्मसार करते हुए बुजुर्ग को घसीटते हुए सड़क किनारे फेंक दिया और बस लेकर फरार हो गया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बुजुर्ग सड़क पर तड़पते हुए दिखाई दे रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस घटना पर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Tags
Next Story
