ग्राम सतखंडा में उम्मीदों ने ली उड़ान – एक शिविर, कई मुस्कानें"



चित्तौड़गढ़, । "पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा 2025" के अंतर्गत 02 जुलाई को निम्बाहेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सतखंडा के पंचायत भवन में बहुविभागीय जनसेवा शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न विभागों ने अपनी सहभागिता निभाते हुए ग्रामीणजनों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया।

शिविर का निरीक्षण स्वयं उपखण्ड अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने विभागवार गतिविधियों की समीक्षा कर जनसेवा की इस पहल की सराहना की। इसी अवसर पर स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों—जिन्होंने कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया था—को मंच पर सम्मानित किया गया। इस पहल ने ना सिर्फ बच्चों का उत्साह बढ़ाया, बल्कि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित किया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी रोगियों को पोषण सहायता स्वरूप राशन किट का वितरण किया गया, जो ग्राम पंचायत एवं चिकित्सा विभाग के समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण रहा।

इसके अतिरिक्त, पात्र ग्रामीणजनों को पुश्तैनी पट्टों का वितरण उपखण्ड अधिकारी एवं

पंचायत प्रशासक कें द्वारा किया गया, जिससे वर्षों से लंबित मामलों का समाधान हुआ और कई परिवारों को जमीन पर स्वामित्व का अधिकार प्राप्त हुआ।

शिविर में भाग लेने वाले प्रत्येक विभाग ने तत्परता से सेवाएं उपलब्ध कराई और ग्रामवासियों की समस्याओं का समाधान किया। स्थानीय जनता, विशेषकर महिलाएं, वरिष्ठजन एवं छात्र-छात्राओं ने इस सेवा भावना के लिए उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Tags

Next Story