मंत्री एवं विधायक को सैकड़ों आंगनबाड़ी बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र

By - भीलवाड़ा हलचल |4 Aug 2025 11:19 PM IST
चित्तौड़गढ़, राजस्थान में चित्तौड़गढ़ में सोमवार को राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा एवं विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं से रक्षा सूत्र बंधवाकर रक्षा बंधन पर्व मनाया।
विधायक चंद्रभान सिंह आक्या द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्री शर्मा ने कहा कि बहनें आकाश में चमकते सितारे के समान होती है, जो अंधेरे में भी अपने भाइयों को सफलता की राह दिखाती हैं। उन्होंने निर्दलीय विधायक आक्या की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जिसके उपर सांवलिया सेठ का और विधानसभा क्षेत्र की बहनों का स्नेह एवं आशीर्वाद हो उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
Next Story
