घुमंतु पहचान प्रमाण पत्र बनेंगे, 31 जनवरी तक लगेंगे शिविर

चित्तौड़गढ़ |घुमंतु समुदाय (विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतु) के व्यक्तियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले के समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 12 जनवरी से 31 जनवरी तक घुमंतु पहचान पत्र सहायता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में ऑनलाइन घुमंतु पहचान प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि घुमंतु समुदाय के व्यक्तियों को ऑनलाइन पहचान प्रमाण पत्र जारी कर राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सभी उपखण्ड अधिकारियों (SDO), विकास अधिकारियों (BDO) एवं अधिशाषी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।
कलक्टर ने निर्देश दिए कि शिविरों के दौरान घुमंतु समुदाय के व्यक्तियों के मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र एवं मूल निवास प्रमाण पत्र आदि बनाने हेतु भी पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं तथा संबंधित आवेदन करवाए जाएं।
इसके लिए प्रत्येक पंचायत समिति एवं शहरी क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार 2 से 5 ग्राम पंचायतों/वार्डों का कलस्टर बनाकर शिविर आयोजित किए जाएंगे। समन्वय के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा विकास अधिकारी/अधिशाषी अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही प्रत्येक शिविर में 2-2 ई-मित्र धारकों की नियुक्ति करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
