सुभाष चौक मुख्य मार्ग से अवैध अतिक्रमण हटाया गया, नॉन-वेंडिंग ज़ोन घोषित

सुभाष चौक मुख्य मार्ग से अवैध अतिक्रमण हटाया गया, नॉन-वेंडिंग ज़ोन घोषित
X



चित्तौड़गढ़, । जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशन में नगर परिषद प्रशासन द्वारा सोमवार को सुभाष चौक मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रभावी रूप से की गई। इस दौरान क्षेत्र को "नॉन-वेंडिंग ज़ोन" घोषित करते हुए अवैध रूप से लगे ठेले, केबिन एवं अन्य सामग्री को हटाया गया एवं जप्त किया गया।

प्रशासक एवं एडीएम रावतभाटा विनोद मल्होत्रा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार वे स्वयं नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के साथ मौके पर मौजूद रहे। प्रारंभ में व्यापारियों एवं ठेला चालकों को समझाइश दी गई एवं उनके समक्ष ही क्षेत्र को नॉन-वेंडिंग ज़ोन घोषित करते हुए लिखित आदेश भी प्रदर्शित किया गया।

इसके बाद अतिक्रमण निरोधक दल द्वारा समस्त अवैध ठेले एवं केबिन हटाए गए तथा मुख्य मार्ग को व्यवस्थित किया गया। इस दौरान अवैध रूप से पड़ी सामग्री को जप्त किया गया।

नगर परिषद द्वारा हटाए गए समस्त ठेला चालकों को व्यवस्थित रूप से स्थानांतरित करने हेतु एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता आयुक्त करेंगे। यह समिति सभी प्रभावितों को सब्जी मंडी के प्रथम तल पर उचित रूप से स्थानांतरित करेगी।

प्रशासक मल्होत्रा ने बताया कि भविष्य में इस क्षेत्र में यदि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण पाया गया, तो संबंधित व्यक्ति पर ₹1000 का जुर्माना लगाया जाएगा एवं सामग्री जप्त कर ली जाएगी।

इस कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारी रमेश चावला सहित नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी एवं पुलिस ट्रैफिक इंचार्ज मोतीराम की टीम भी मौजूद रही।

Next Story