चित्तौड़गढ़ में नकाबपोश चोरों ने की बैंक और सूने मकान में चोरी की कोशिश

चित्तौड़गढ़। शनिवार सुबह कैलाश नगर और तुलसी रेजिडेंसी इलाके में तीन नकाबपोश चोरों ने बैंक और सूने मकान में चोरी की कोशिश की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब 6:30 बजे तीन युवक बाइक से कैलाश नगर स्थित बंधन बैंक पहुंचे। उन्होंने स्वेटर, मफलर और टोपी पहनकर चेहरे ढके हुए थे। चोरों ने बैंक का मुख्य गेट तोड़ा और अंदर जाकर दरवाजों का ताला भी खोल दिया। उन्होंने फाइलें और सामान इधर-उधर बिखेर दिया, लेकिन तिजोरी नहीं खुल सकी। कुछ देर की मशक्कत के बाद वे खाली हाथ लौट गए।
सुबे 10 बजे बैंक में ताले टूटे होने का पता चला। सीसीटीवी फुटेज में सुबह 6:30 से 6:45 बजे चोरों के आने की पुष्टि हुई। बैंक मैनेजर ने बताया कि तिजोरी न खुलना राहत की बात है, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। पुलिस ने आसपास के कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
बंधु बैंक से निकलने के बाद चोर तुलसी रेजिडेंसी स्थित एक सूने मकान की ओर बढ़े। मकान मालिक चार्टर्ड इंजीनियर दीपक कुमार बसंती लाल जैन रावतभाटा में रहते हैं। पड़ोसियों ने सुबह आवाज सुनी, लेकिन शक नहीं किया। बाद में ताले टूटे और सामान बिखरा हुआ पाया गया।
मकान मालिक को वीडियो कॉल के जरिए घर का हाल बताया गया। वे शाम तक चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगे, तब ही नुकसान का पूरा पता चलेगा। पुलिस दोनों घटनाओं को जोड़कर जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
इस वारदात के बाद इलाके में लोग सुबह-सुबह सतर्क हो गए और घरों व दुकानों की सुरक्षा बढ़ा दी।
