चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने मनरेगा बचाओ अभियान की शुरुआत पंचायतों से की।

चित्तौड़गढ़ । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में चलाए जा रहे मनरेगा बचाओ अभियान की चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में शुरुआत पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के सानिध्य में पीसीसी से नियुक्त प्रभारी संदीप पुरोहित की अध्यक्षता में हुई।

ग्राम पंचायत गिलूंड, घटियावली, नेतावल गढ़ पाछली में अभियान की शुरुआत करते हुए कांग्रेस की मनमोहन सरकार के द्वारा मनरेगा योजना के बारे में न्यूनतम मजदूरी की गारंटी के बारे में पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने विस्तार से बताया एवं कहा कि किसान एवं गरीब के लिए मनरेगा योजना एक वरदान साबित हुई किंतु भाजपा सरकार नाम बदलने के साथ योजना को बंद करने के लिए जिस प्रकार का 60-40 का रेशों रखकर कर इसे बदनीयती साफ झलकती है कि राज्य इस प्रकार का भार वहन नहीं कर सकते है राज्य पहले से ही कर्ज में चल रहे है।इस अवसर पर मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना को कमज़ोर करने के प्रयासों के विरुद्ध ग्रामीण जनता को जागरूक करने, उनकी आवाज़ को संगठित करने और जनहित के मुद्दों को मज़बूती से उठाने का दृढ़ संकल्प लिया। पीसीसी प्रभारी संदीप पुरोहित ने कहा कि भाजपा सरकार ने मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने के साथ ही योजना को बंद करना चाहती है, उनकी सोच गरीब नहीं पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने की रहती है लेकिन कांग्रेस नेतृत्व के निर्देश पर हम पंचायत स्तर तक इस योजनाओं को बचाने की शुरुवात कर रहे है भाजपा के मंसूबे को असफल करने के लिए “मनरेगा बचाओ संग्राम” के तहत बैठके लेकर आमजन को जागरूक कर रहे है, केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना (मनरेगा) को कमजोर करने एवं उसका नाम बदलने का षड्यंत्र किया है।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी, पूर्व सरपंच गोपाल कुमावत, सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं मनरेगा से जुड़े हुए ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Story