बारिश, ओलावृष्टी एवं अत्यधिक सर्दी को देखते हुए कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्र छात्राओं हेतु 16 एवं 17 जनवरी का दो दिन का अवकाश घोषित
चित्तौड़गढ़ 15 जनवरी । जिले में मौसम विभाग द्वारा जारी बारिश, ओलावृष्टी एवं सर्दी बढ़ने की चेतावनी को देखते हुए जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण आलोक रंजन ने एक आदेश जारी कर कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्र छात्राओं हेतु 16 एवं 17 जनवरी 2025 तक दो दिन का अवकाश घोषित किया हैं।
यह अवकाश केवल कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्र छात्राओं हेतु लागू रहेगा, विद्यालय स्टॉफ यथावत विद्यालय समयानुसार कार्य करता रहेगा। इस आदेश की समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय अक्षरशः पालना सुनिश्चित करे। यदि कोई संस्था प्रधान उक्त अवधि मे पूर्व प्राथमिक कक्षा से कक्षा 8 तक की कक्षाओं का संचालन करता पाया गया तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के विभिन्न प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।
Next Story