तेज़ गर्मी को देखते हुए शहरों में आमजन के लिए प्याऊ, टेंट और पेयजल की व्यवस्था के निर्देश

तेज़ गर्मी को देखते हुए शहरों में आमजन के लिए प्याऊ, टेंट और पेयजल की व्यवस्था के निर्देश
X

चित्तौड़गढ़,। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आज डीओआईटी के वीसी कक्ष में नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की, जिसमें विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि शहरों के प्रमुख चौराहों पर तात्कालिक रूप से टेंट, पेयजल, कूलर/पंखों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन को गर्मी से राहत मिल सके। उन्होंने विशेष रूप से शीतल पेयजल केंद्रों की स्थापना, सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल टैंकर और प्याऊ की व्यवस्था करने पर जोर दिया। साथ ही पशु-पक्षियों के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर परींडे (पानी के बर्तन) बांधने के भी निर्देश दिए गए।

श्री रंजन ने अन्नपूर्णा रसोई योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक गुणवत्तापूर्ण भोजन पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्यों में गति लाने, शहरी आजीविका मिशन और स्ट्रीट वेंडर्स के लिए स्वनिधि योजना के कार्यों को प्रभावी ढंग से लागू करने पर बल दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि शहरी रोजगार गारंटी कार्यक्रम के तहत मानसून से पूर्व ही वृक्षारोपण हेतु गड्ढों की खुदाई का कार्य शुरू किया जाए, जिससे हरियाली बढ़े और वातावरण शुद्ध हो।

जिला कलक्टर ने कहा कि गर्मी से निपटने के लिए सभी नगर निकाय मिलकर कार्य करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी नागरिक बुनियादी सुविधाओं से वंचित न रहे। उन्होंने अधिकारियों से समन्वय बनाकर योजनाओं के समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन की अपेक्षा जताई।

बैठक में उपखंड अधिकारी निम्बाहेड़ा विकास पंचोली, आयुक्त नगर परिषद चित्तौड़गढ़ व निम्बाहेड़ा, तथा बड़ीसादड़ी, बेगूं, रावतभाटा, आकोला और कपासन के अधिशषी अधिकारीगण सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, कलक्ट्रेट कार्यालय के संस्थापन अधिकारी किशन माली भी उपस्थित रहे।

Tags

Next Story