नवलखा व ढ़ेलावत के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ

निंबाहेड़ा में विश्वस्तरीय थायरोकेयर लेब मुंबई द्वारा महावीर इंटरनेशनल केंद्र निंबाहेड़ा व महावीर इंटरनेशनल पद्मिनी वीरा केंद्र निंबाहेड़ा के संयुक्त तत्वावधान में 5 दिवसीय संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच महाशिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक व भाजपा नेता अशोक नवलखा के मुख्य आतिथ्य व महावीर इंटरनेशनल के पूर्व अंतराष्ट्रीय सचिव वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश ढेलावत के विशिष्ट आतिथ्य में आदर्श कॉलोनी स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मांगलिक भवन में किया गया। शुभारम्भ कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र अध्यक्ष विकास पटवारी व पद्मिनी वीरा केंद्र की अध्यक्ष अनिता सोनी ने की।इस दौरान मंचासिन पदाधिकारियों व अतिथियों ने भगवान गणपति जी व भगवान महावीर स्वामी के समक्ष दीप प्रज्वलन करा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

गौरतलब है कि लंबे अंतराल बाद आयोजित हो रहे इस शिविर हेतु उत्साहित जनसमूह की भावना को देखते हुए आयोजकों ने विशेष व्यवस्था व अतिरिक्त चिकित्सा स्टाफ की व्यवस्था रखी है। मुख्य अतिथि नवलखा ने शिविर की सफलता हेतु मंगलकामनाएं व्यक्त करते हुए अस्वस्थ खान पान व इससे शरीर पर पड़ रहे दुष्प्रभावों की वजह से पूरे शरीर की जांचो की विशेष आवश्यकता बताई, उन्होंने शिविर की सराहना करते हुए अधिकाधिक संख्या में इसका लाभ लेने की बात की, समाजसेवी ढेलावत ने आयोजक दोनों केंद्रों को सेवा के नए नए आयामों की बधाई देते हुए इस जांच शिविर को निंबाहेड़ा क्षेत्र वासियों हेतु स्वास्थ्य की सौगात बताया।शिविर में जांचों के लाभ जानकारी देते हुए केंद्र अध्यक्ष विकास पटवारी ने पधारे अतिथियों का आभार जताया।

महावीर इंटरनेशनल केंद्र निंबाहेड़ा के सचिव दीपक सगरावत के अनुसार शिविर में जांचों के लाभ हेतु प्रात: 6 बजे से 12 बजे के मध्य उपरोक्त शिविर स्थल आदर्श कॉलोनी स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मांगलिक भवन जाना होगा, जहां जांच टीम द्वारा मात्र एक ब्लड सैंपल लेकर वायुयान से मुंबई स्थित थायरोकेयर लेब पहुंचाया जाएगा , अतिआधुनिक मशीनों द्वारा जांच के पश्चात रिपोर्ट का परामर्श स्वास्थ्य विशेषज्ञ द्वारा प्रदान किया जाएगा। आयोजक संस्थानों के पदाधिकारी व्यवस्थाओं का प्रबंधन देख रहे है , हेल्पलाइन नंबर 7073777740 व 7073777790 जारी किए गए है।

शुभारम्भ कार्यक्रम में मंच संचालन पूर्व चेयरमैन रवि मोदी ने किया वही इस दौरान पूर्व चेयरमैन आशीष बोड़ाना, कोषाध्यक्ष नवीन ढेलावत, पीयूष शारदा, राजेश आस्तोलिया, किशोर शर्मा , वीरा केंद्र कोषाध्यक्ष प्रियंका बोड़ाना, प्रीति खेरोदिया, प्रियंका नाहर, रानी सिंघवी, अंकिता सहलोत, कल्पना चपलॉत, रतन लाल पोरवाल, मेघा सोनी, विनोद सोनी सहित कई सदस्यगण उपस्थित रहे।

*पूरे शरीर की 70 जांचे होगी शिविर में*

शिविर में पूरे शरीर की करीब 70 जांचे मात्र एक ब्लड सैंपल से की जाएगी जिनमे मुख्य रूप से विटामिन बी12, विटामिन डी3, रक्तकणिका, हिमोग्लोबिन, तीन माह की औसत शुगर, थायराइड, लिवर , किडनी , हार्ट की जांचों सहित गठिया , प्रोस्टेट व महिलाओं में केंसर संबंधित गंभीर बीमारियों की जांचे भी सम्मिलित है।

*पहुंचने में असमर्थ वरिष्ठ नागरिकों के घर से लिए जायेंगे सैंपल*

शिविर स्थल तक पहुंचने में असमर्थ नागरिकों के घर से सैंपल लाने हेतु जांच टीम के विशेष सदस्यो को नियुक्त किया है जो प्रात: 6 बजे से 12 बजे के मध्य सेवाएं देंगे, घर से सैंपल लाने का अतिरिक्त कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

Next Story