कृषि अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों द्वारा रबी फसलों का निरीक्षण

कृषि अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों द्वारा रबी फसलों का निरीक्षण
X

चित्तौड़गढ़, । जिले के सिंहपुर, नारेला एवं आसपास के क्षेत्रों में कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा रबी फसलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सरसों की फसल में मोयला कीट का प्रकोप पाया गया।

कीट नियंत्रण हेतु अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को आवश्यक तकनीकी सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि मोयला कीट के प्रभावी नियंत्रण के लिए मैलाथियॉन 5 प्रतिशत चूर्ण की 20 से 25 किलोग्राम मात्रा प्रति हैक्टेयर की दर से भुरकाव करें अथवा मैलाथियॉन 50 ई.सी. की 1.25 लीटर मात्रा या डाईमिथोएट 30 ई.सी. की 875 मिलीलीटर मात्रा प्रति हैक्टेयर की दर से उचित मात्रा में पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।

निरीक्षण के दौरान दिनेश कुमार जागा, संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार), डॉ. रतन लाल सोलंकी, मुख्य वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र, ओ.पी. शर्मा, उप निदेशक (आईपीएम), डॉ. शंकर लाल जाट, उप निदेशक उद्यान, रामजश खटीक, सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) सहित विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।

Tags

Next Story