राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रेरणादायी एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन

राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रेरणादायी एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन
X

चित्तौड़गढ़। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के माय भारत केंद्र, चित्तौड़गढ़ द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिले में युवाओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रेरणादायी, शैक्षणिक एवं प्रतियोगी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इसी क्रम में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, कन्नौज में माय भारत केंद्र, चित्तौड़गढ़ एवं विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार शक्तावत रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा अपने उद्बोधन में युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को देश की वर्तमान विकास यात्रा से जोड़ने के उद्देश्य से दिल्ली में आयोजित “विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग” में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरणादायी संबोधन की लाइव स्क्रीनिंग विद्यालय परिसर में करवाई गई, जिसे छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने अत्यंत उत्साह एवं रुचि के साथ देखा।

कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के करियर मार्गदर्शन हेतु एक करियर मेला भी आयोजित किया गया, जिसमें वाणिज्य, विज्ञान, कला, कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में करियर निर्माण की संभावनाओं, अवसरों एवं आवश्यक योग्यताओं की जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य हरिश न्याती ने की। उन्होंने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन, युवाओं की भूमिका तथा आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन निकिता वैष्णव द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षकगण नरेश कश्यप, दीपक शर्मा, सौरभ चपलोत, शिल्पा, सीमा बेरवा एवं रोहित काबरा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं।

प्रतियोगिताओं के परिणाम

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनके परिणाम इस प्रकार रहे—

आशु भाषण प्रतियोगिता

प्रथम: कर्मा रेगर

द्वितीय: हर्षिता सुखवाल

तृतीय: प्रियंका माली

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

प्रथम: तन्वी माली

द्वितीय: अंजलि जाट

तृतीय: दिव्यांश टेलर

पोस्टर प्रतियोगिता

प्रथम: अंजलि जाट

द्वितीय: कर्मा रेगर

तृतीय: तन्वी माली

इसी क्रम में माय भारत केंद्र, चित्तौड़गढ़ द्वारा जिले की श्री सांवलिया कोचिंग संस्थान में भी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।

प्रतियोगिता में हेमा धाकड़ ने प्रथम स्थान, रिया गांछा ने द्वितीय स्थान तथा ललिता धाकड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को अतिथियों द्वारा बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश गुर्जर एवं शिवराज सिंह झाला ने की। इस अवसर पर माय भारत केंद्र, चित्तौड़गढ़ के जिला कार्यालय से भरत बारेठ भी उपस्थित रहे। अतिथियों ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय युवा दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से स्वामी विवेकानंद के विचारों एवं आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।

Next Story