विराट हिंदू सम्मेलन के तहत निंबाहेड़ा की श्रीराम बस्ती–2 में धर्म ध्वजा की स्थापना, गूंजे सनातन एकता के स्वर

निंबाहेड़ा। सनातन धर्म में समरसता, सामाजिक सौहार्द एवं राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से भारतवर्ष में आयोजित हो रहे विराट हिंदू सम्मेलन एवं धर्म सभा आयोजनों की श्रृंखला के अंतर्गत निंबाहेड़ा नगर की श्रीराम बस्ती–2 में विधिवत धर्म ध्वजा की स्थापना की गई। यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई तथा धर्म ध्वजा की स्थापना की गई। इस अवसर पर उपस्थित धर्म प्रेमियों ने सनातन संस्कृति की रक्षा, सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रहित में एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। “जय श्रीराम”, “भारत माता की जय” एवं “सनातन धर्म की जय” के उद्घोषों से संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया।
इस आयोजन में श्रीराम बस्ती–2 के साथ-साथ शांति नगर, केशव नगर, महेश नगर, राजेंद्र नगर, पूजा नगर, वर्षा नगर, उदय रेजिडेंसी, गणपति नगर, अग्रसेन नगर एवं प्रेरणा विहार सहित आसपास के क्षेत्रों के बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने सनातन परंपराओं के संरक्षण एवं समाज में एकता और सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया।
वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि विराट हिंदू सम्मेलन एवं धर्म सभा जैसे आयोजन समाज को जोड़ने, सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने तथा भावी पीढ़ी को अपनी गौरवशाली परंपराओं से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं। धर्म ध्वजा की स्थापना सनातन धर्म की एकता, शांति एवं सद्भाव का प्रतीक है।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं एवं धर्म प्रेमियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा धर्म और राष्ट्र के प्रति सतत समर्पण के संकल्प के साथ आयोजन संपन्न हुआ।
