शहर में रस्सी पर करतब दिखा रहे बच्चों के माता-पिता को दी गई हिदायत

शहर में रस्सी पर करतब दिखा रहे बच्चों के माता-पिता को दी गई हिदायत
X

चित्तौड़गढ़,। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका पालीवाल से प्राप्त सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने शहर में नट समुदाय के परिवारों द्वारा विभिन्न स्थानों पर बच्चों से रस्सी पर करतब करवाए जाने की जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई की।

पुलिस, कालिका पेट्रोलिंग टीम एवं चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर बच्चों को खतरनाक करतब करने से रोका गया। टीम ने उनके माता-पिता एवं परिजनों को समझाइश देते हुए स्पष्ट हिदायत दी कि बच्चों से इस प्रकार के जोखिमपूर्ण करतब करवाना उनकी सुरक्षा के लिए खतरा है तथा यह कानूनन दंडनीय है।

परिजनों को बताया गया कि यदि भविष्य में बच्चों से ऐसे खतरनाक करतब करवाते हुए पाया गया, तो उनके विरुद्ध किशोर न्याय (देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने अभिभावकों से अपने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने एवं उन्हें जोखिम में न डालने की अपील की।

कार्यवाही के दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन लाइन जिला समन्वयक नवीन काकड़दा, काउंसलर कारण जीनवाल, नानूराम जाट कलिका पेट्रोलिंग यूनिट से लीला उपस्थित थे।

Tags

Next Story