गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाने के निर्देश

गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाने के निर्देश
X


चित्तौड़गढ़, ।बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथा के उन्मूलन हेतु चल रहे 100 दिवसीय “बाल विवाह मुक्त भारत” विशेष अभियान के अंतर्गत बाल अधिकारिता विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिले के समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के साथ समीक्षा एवं समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।

बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओम प्रकाश तोषनीवाल ने बताया कि जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार ग्रामीण विकास सभागार में आयोजित इस बैठक में अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा द्वारा की गई।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में जनवरी माह के प्रथम एवं चतुर्थ शनिवार को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम विषय पर विचार-गोष्ठी एवं जागरूकता गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित विद्यार्थियों एवं ग्रामवासियों को “बाल विवाह मुक्त भारत” की शपथ दिलाई जाए, ताकि समाज में इस सामाजिक कुरीति के विरुद्ध व्यापक जन-जागरूकता लाई जा सके।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) राजेन्द्र कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र दशोरा, सतीश दशोरा, समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से राकेश सुखवाल, चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक नवीन किशोर काकड़दा, काउंसलर करण जीनवाल, लोकेश सोनी सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Next Story