चित्तौड़गढ़ में आयोजित होगा माहेश्वरी समाज का परिचय सम्मेलन'

चित्तौड़गढ़ |न्यू मेवाड माहेश्वरी परिचय मित्रा एवं माहेश्वरी मृदुल सेवा समिति (रजि.) के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य परिचय सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है।
अध्यक्ष स्नेहलता भंडारी ने बताया कि 4 जनवरी 2026 को गान्धी नगर महेश वाटिका यह आयोजन समाज के परिवारों को मंच पर लाकर विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए परिचय का अवसर प्रदान करेगा। कार्यक्रम संयोजक प्रवीण लढ़ा ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के भीतर वैवाहिक संबंधों को सुलभ और पारदर्शी बनाकर समाज को एकजुट करने और विवाह योग्य सदस्यो के लिए उपयूक्त जीवन साथी की खोज में सहयोग करने का यह एक सकारात्मक प्रयास है। इस परिचय समेलन में पूरे भारत वर्ष से युवक युवतीया भाग लेंगे। परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए बाहर से आने वाले सभी के लिए आवास की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। सभी जुड़ने वाले सदस्यों से अपील की गई है कि वे इस मिशन में सक्रिय सहयोग दे और अपने परिचितों को भी इस प्रयास से जोडे। इच्छुक परिवार संपर्क सुत्र के माध्यम से स्नेहलता भण्डारी मोबाइल 9460225237 पर संपर्क कर सकते है।
