आईपीएस मेमेारियल फाउण्डेशन ने ऑडिटोरियम का अधिकतम शुल्क 21 हजार रूपये रखने के संदर्भ मे सौपा ज्ञापन

चित्तौडग़ढ़ । इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम जो की नगर परिषद द्वारा संचालित किया जाता है जिसका वर्तमान मे एक दिवसीय शुल्क सिक्योरिटी सहित एकमुशत 80 से 85000ध्. जमा किया जाता है स
उक्त सन्दर्भ मे प्रशासक विनोद मल्हौत्रा से आईपीएस मेमोरियल फाउण्डेशन के संस्थापक विजय मलकानी एवं समस्त कलाकारो ने सम्पर्क कर ज्ञापन सौपते हुए मांग कि की वर्तमान में स्थानीय ऑडिटोरियम का संस्थाओ से जो शुल्क कार्यक्रम हेतु लिया जाता है वह बहुुत अधिक होता है जिसकी वजह से स्थानीय संस्थाएं अपने कार्यक्रम अन्य जगह बाहर वाटिकाओं इत्यादि में आयोजित करती है, उक्त अवसर पर ज्ञापन सौपते हुए विजय मलकानी ने कहा कि अत्यधिक शुल्क होने की वजह से परिषद को भी राजस्व की हानि होती है, अगर संस्थाओ से शुल्क कम कर 21 हजार तक लिया जाए तो निश्चित रूप से समस्त संगीत संस्थाएं कवि सम्मेलन, एवं अन्य सांस्कृतिक प्रोग्राम, भजन संध्याएॅ इत्यादि ऑडिटोरियम मे आयेाजित होगी। इससे नगर परिषद की आय मे भी बढोतरी होगी एवं नित्य प्रति कार्यक्रम आयोजित होते रहने से शहर में कला एवं संगीत, धार्मिक श्रद्वालुओ को भी बढावा मिल सकेगा।
उक्त अवसर पर संस्थापक विजय मलकानी , संरक्षक फुलवन्त सिंह सलुजा, कैलाशचन्द लोठ, प्रदीप ऋषि, गोविन्द सोनी, राष्ट्रीय कवि अब्दुल जब्बार, मुकेश सोनी, आदि अन्य कलाकार उपस्थित थे। बाद मे कवि अब्दुल जब्बार द्वारा विशेष रूप से तैयार की गयी चित्तौड दूर्ग की तस्वीर प्रशासक विनोद मल्हौत्रा को भेट की गयी।